आज श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति का पांचवा स्थापना दिवस समारोह सेवा निव्रत आई ए एस श्री किशन सिंह अटोरिया जी की अध्यक्षता, राज0 कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष व भाजपा भरतपुर के जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा श्री जबाहर सिंह बेढंम पूर्व मंत्री राज. सरकार के विशिष्ट आतिथ्य में संस्था के प्रधान कार्यालय ग्राम अऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मा सरस्वती व स्व0श्री बल्लभराम शर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पन व दीप प्रज्वलन कर किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का माला स्वाफ़ा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया। साथ ही श्री लक्ष्मण शर्मा द्वारा संस्था का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विगत पांच वर्षों में संस्था द्वारा समाज के गरीव व बंचित वर्ग के लिए किये गए सेवा कार्यो व कोरोना काल मे संस्था द्वारा पीड़ित मानवता की सेवार्थ किये गए सेवा कार्यो को बताया। साथ ही भविष्य में और अधिक ऊर्जा से सेवा कार्य करने का संकल्प संस्था कार्यकर्ताओ को दिलाया। स्थापना दिवस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले, जिनके द्वारा किये गए कार्यो व उप्लवधियो से समाज गौरान्वित हुआ है, ऐसी 11 विभूतियों का सम्मान माला व दुपट्टा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर किया गया! इनमें मुख्यतः श्री चिराग जेन आई पी एस, डॉ नीरज शर्मा कार्डियोलोजिस्ट, डॉ हिमांशु पारासर, डॉ रमेश इंडोलिया अध्य्क्ष मलखम्ब फेडरेशन ऑफ india, संदीप सिंह राष्टीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी, श्री चंद्रभान शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष अपनाघर सेवा समिति,श्री सुरेंद्र सार्थक व्यंगकार, श्री वृन्दावन मीना व्याख्याता प्रर्यावरणविद श्री विनोद शर्मा प्राचार्य, श्री भागवत कटारा समाज सेवी, उदय शर्मा उपनिरीक्षक के0रि0पु0ब0 को सम्मानित किया गया। साथ ही 22 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल के वितरण हेतु चयनित कर 4 जनों को ट्राई साइकिल मौक़े पर ही वितरित की गई! संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा न बताया कि शेष 18 जनों को अतिशीघ्र ट्राई साइकिलों का वितरण किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह के अध्यक्ष श्री के0एस0 अटोरिया ने संस्था द्वारा मानव सेवार्थ किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना की व हर संभव मदद का भरोसा दिया! साथ ही मुख्य अतिथि शैलेश सिंह ने कहा कि श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य अतुलनीय है! कोरोना काल के समय में स्वम भी संस्था के संपर्क में रहा हूँ! मैं संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूं व जो भी कार्य में मैं भागीदार बन संकुँ मैं उसे अपना सौभाग्य समझूंगा। डॉ शैलेश ने सभी से समाज सेवा कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया। विशिष्ट अतिथि श्री जबाहर बेढंम ने संस्था द्वारा पीड़ित मानवता की सेवार्थ किये जा रहे संस्था के प्रयासों की सराहना की व अपना आशीर्वाद व मार्गर्दर्शन दिया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के व0 उपाध्यक्ष श्री किशनो राम शर्मा व सचिव श्री सुभनेश पारासर ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, दूर दराज से पधारे अतिथि व संस्था कार्यकर्ता मौजूद रहे।
http://aawazaapki.com/news-details/12155
https://www.facebook.com/103614998047621/posts/526705902405193/?sfnsn=wiwspmo
https://goo.gl/K25sy1