News

राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय डीग में आज मान. उप ज़िला कलेक्टर डीग की संस्तुति पर 4 रूम कूलर अपनी संस्था श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा भेंट किए गए! इससे आने वाले मरीज़ों को सुविधा प्राप्त हो सके!
इस अवसर पर मान. उप ज़िला कलेक्टर डीग और आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर सीमा गौतम जी और अन्य वरिष्ठ एवम् गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे और संस्था के द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की!
संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और विशेष रूप से उप ज़िला कलेक्टर महोदय का यह सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया और भविष्य में भी संस्था द्वारा जन सेवा के कार्य करते रहने का आश्वासन दिया 🙏


https://public.app/video/sp_swym5pjblh0ao?utm_medium=android&utm_source=share

https://liveworldnews.in/archives/21914

डीग: हिंदी पुस्तकालय समिति डीग के अरुण सभागार में आज श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिती ने अपना सातवा स्थापना दिवस मनाया साथ ही राजकीय जिला अस्पताल डीग में लगभग 3.50 लाख की लागत से उपलव्ध कराए गए उपकरणों का लोकार्पण सम्माननीय जिला कलेक्टर महोदय के कर कमलों द्वारा जिला अस्पताल डीग में आयोजित समारोह में करबाया। संस्था द्वारा करवाए गए कार्यों की कलेक्टर महोदय ने प्रशंसा की व अन्य भामाशाहों को भी आगे आकर इस तरह के जनहित के कार्य कराने का आवाहन किया व इस अवसर पर जिला अस्पताल में संस्था की ओर मरीजों के लिए 150 पैकेट फलों का वितरण किया गया। संस्था के स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्यातिथि डीग कुम्हेर विधानसभा के निर्वाचित माननीय विधायक डॉ. शैलेश सिंह,रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेशचंद गुप्ता संरक्षक अग्रवाल समाज डीग द्वारा की गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा, श्री मानसिंह यादव अध्यक्ष हिंदी पुस्तकालय समिति डीग, श्री मनोहरलाल शर्मा उप सभापति नगर परिषद डीग द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान माला, दुपट्टा, शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। अतिथियों के सम्मान में संस्था के सचिव श्री शुभनेश पाराशर द्वारा उद्बोधन देकर अभिनंदन किया गया तत्पश्चात समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था द्वारा किये जा रहे पीड़ित मानवता की सेवार्थ जन कल्याणकारी कार्यो की प्रशंसा की। इस अवसर पर समिति द्वारा गरीब व वंचित तबके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरतमंद बहिनों के लिए सिलाई मशीनो का वितरन किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा ने निरन्तर समाज के वंचित व गरीव तबके के कल्याण हेतु कार्य करते रहने के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के संरक्षक श्री मानसिंह यादव ने कार्यक्रम में पधारे सभी प्रबुद्धजनों मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया पूरे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि श्री सुरेंद्र सार्थक अऊ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक सदस्य श्री सुनील जी गोस्वामी जी के दि 21 अप्रैल को आकस्मिक निधन हो जाने पर 2 मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के स्थापना दिवस समारोह में बड़ी संख्या में जिला डीग के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।



आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के 42 वे स्थापना दिवस के अवसर पर हमारी संस्था श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा करोना काल में किए गए सेवा कार्यों के लिए मुझे संस्था अध्यक्ष के नाते भरतपुर की मान. सांसद श्रीमती रंजिता कोली, भरतपुर के यशस्वी भाजपा ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर शैलेश सिंह, पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार श्री जवाहर बेढ़म जी, राजस्थान भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री श्री महेंद्र जाटव जी व अन्य ज़िला और प्रदेश स्तर के गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया!
हमने अपने द्वारा किए गए सेवा कार्यों का उल्लेख किया जो निम्न प्रकार है!
1. BDO पंचायत समिति डीग को 31000/- राशि का cheque राशन वितरण के लिए दिया
2. BDO पंचायत समिति डीग को 10000/- राशि का cheque Corona warriors और Quarantine center को hand Sanitier और hand globes के लिए दिया
3. BDO पंचायत समिति डीग को 55000/- राशि का पुनः cheque राशन वितरण के लिए दिया
4. 500 face mask market के बने और 6500 face mask hand made कुल 7000 face mask वितरित किए! इनमें से लगभग 500 face mask schools और Quarantine centers को पंचायत समिति डीग के माध्यम से वितरित कराए
4. लगभग 1000/- खाने के पैकेट community किचन के माध्यम से बाँटे गए
5. कुल 150 निर्धारित राशन किट अप्रवासी मज़दूरों, मंडल में बहुत ही गरीब, दिव्यांग और बेसहरा लोगों को बाँटे जिसमें 15 दिन का पूर्ण राशन था
6. 2000 लोगों को immunity वर्धक गिलोय का काढ़ा पिलाया
7. Deeg के समस्त पत्रकार और मीडिया के भाइयों जो की Corona warriors ही हैं और उनका योगदान अदभुत है उनको 20 PPE kit जिसमें Facemask, hand gloves, Cap, hand Sanitiser था उपलब्ध कराया
8. लगभग 10 Corona warriors को धन्यवाद पत्र प्रदत्त किए गए
9. 1000 three ply face masks donated to Bharatpur MP smt Ranjeeta Koli ji to distribute in public 10. Face mask का प्रयोग क्यों किया जाए इस पर जन साधारण से लगातार सम्पर्क और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
11. गौशाला में गौ सेवा के लिए 41 क्विंटल चारा उपलब्ध कराया और बंदर आदि पक्षियों के लिए खाने की व्यवस्था कराई
12. Narayan Seva Sansthan Udaipur जो जन सेवा और दिव्याँग की seva में सदैव तत्पर हैं उनको 5100 Rs की सहायता राशि भेजी
13. PM Care fund में लगभग 600 कार्यकर्ताओं को जोड़कर अभी तक 2,10,000 Rs की राशि donate कराई
14. PM care fund mein संस्था से 31000/- Rs  का योगदान दिया
15. राजस्थान police भरतपुर के जवानों को खाने पीने और करोना किट की लिए 15000/- Rs की आर्थिक सहायता अतिरिक्त police अधीक्षक भरतपुर कार्यालय को प्रदान की और लम्बे समय तक इम्यूनिटी वर्धक काढ़ा पिलाया
इस अवसर पर सभी ने मान. प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का प्रेरणादायी उदबोधन सुना और “सेवा ही संगठन” के मंत्र के साथ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक जन मानवी की सेवा का संकल्प दोहराया!
संस्था को दिए इस सम्मान के लिए भाजपा के प्रदेश और ज़िला संगठन का हार्दिक आभार और सभी देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद
समिति के सभी सम्मानित सदस्यों और पदाधिकारियों का इस अवसर पर अपनी सेवा और सहयोग देने के लिए ह्रदय से आभार और धन्यवाद

आज श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति का पांचवा स्थापना दिवस समारोह सेवा निव्रत आई ए एस श्री किशन सिंह अटोरिया जी की अध्यक्षता, राज0 कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष व भाजपा भरतपुर के जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा श्री जबाहर सिंह बेढंम पूर्व मंत्री राज. सरकार के विशिष्ट आतिथ्य में संस्था के प्रधान कार्यालय ग्राम अऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मा सरस्वती व स्व0श्री बल्लभराम शर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पन व दीप प्रज्वलन कर किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का माला स्वाफ़ा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया। साथ ही श्री लक्ष्मण शर्मा द्वारा संस्था का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विगत पांच वर्षों में संस्था द्वारा समाज के गरीव व बंचित वर्ग के लिए  किये गए सेवा कार्यो व कोरोना काल मे संस्था द्वारा पीड़ित मानवता की सेवार्थ किये गए सेवा कार्यो को बताया। साथ ही भविष्य में और अधिक ऊर्जा से सेवा कार्य करने का संकल्प संस्था कार्यकर्ताओ को दिलाया। स्थापना दिवस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले, जिनके द्वारा किये गए कार्यो व उप्लवधियो से समाज गौरान्वित हुआ है, ऐसी 11 विभूतियों का सम्मान माला व दुपट्टा पहनाकर  एवं प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर किया गया! इनमें  मुख्यतः श्री चिराग जेन आई पी एस, डॉ नीरज शर्मा कार्डियोलोजिस्ट, डॉ हिमांशु पारासर, डॉ रमेश इंडोलिया अध्य्क्ष मलखम्ब फेडरेशन ऑफ india, संदीप सिंह राष्टीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी, श्री चंद्रभान शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष अपनाघर सेवा समिति,श्री सुरेंद्र सार्थक व्यंगकार, श्री वृन्दावन मीना व्याख्याता प्रर्यावरणविद श्री विनोद शर्मा प्राचार्य, श्री भागवत कटारा समाज सेवी, उदय शर्मा उपनिरीक्षक के0रि0पु0ब0 को सम्मानित किया गया। साथ ही 22 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल के वितरण हेतु चयनित कर 4 जनों को ट्राई साइकिल मौक़े पर ही वितरित की गई! संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा न बताया कि शेष 18 जनों को अतिशीघ्र ट्राई साइकिलों का वितरण किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह के अध्यक्ष श्री के0एस0 अटोरिया ने संस्था द्वारा मानव सेवार्थ किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना की व हर संभव मदद का भरोसा दिया! साथ ही मुख्य अतिथि शैलेश सिंह ने कहा कि श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य अतुलनीय है! कोरोना काल के समय में स्वम भी संस्था के संपर्क में रहा हूँ!  मैं संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूं व जो भी कार्य में मैं भागीदार बन संकुँ मैं उसे अपना सौभाग्य समझूंगा। डॉ शैलेश ने सभी से समाज सेवा कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया। विशिष्ट अतिथि श्री जबाहर बेढंम ने संस्था द्वारा पीड़ित मानवता की सेवार्थ किये जा रहे संस्था के प्रयासों की सराहना की व अपना आशीर्वाद व मार्गर्दर्शन दिया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के व0 उपाध्यक्ष श्री किशनो राम शर्मा व सचिव श्री सुभनेश पारासर ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, दूर दराज से पधारे अतिथि व संस्था कार्यकर्ता मौजूद रहे।
http://aawazaapki.com/news-details/12155
https://www.facebook.com/103614998047621/posts/526705902405193/?sfnsn=wiwspmo
https://goo.gl/K25sy1

तहसील डीग के गाँव अऊ स्थिति श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के सौजन्य से अऊ स्थित संस्था के प्रधान कार्यालय
 पर डॉ श्राफ चेरिटी आई हॉस्पिटल वृंदावन एवं लूपिन नेत्र ज्योति मिशन द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें 200 मरीजो की नेत्र जाँच की गई इनमे से 40 मरीजो को मोतियाबिंद के लेंस प्रत्यारोपण हेतु चिन्हित किया गया! 160 मरीजो को श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा निशुल्क दवाई और चश्मा वितरण किया तथा शिविर में स्थानीय व् दूरदराज से पधारे मरीजो के लिए चाय व् खिचड़ी की व्यवस्था समिति द्वारा की गई।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल वृंदावन और लूपिन नेत्र ज्योति मिशन के समस्त स्टाफ़ को संस्था का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया!
लक्ष्मण शर्मा ने मानव सेवा परमो: धर्म के अपने सिद्धांत पर बोलते हुए सभी संस्था कार्यकर्ताओं और श्राफ चैरिटी हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ़ का हृदय से आभार व्यक्त किया और शिविर में पधारे सभी मरीज़ों का आशीर्वाद लिया

 दिनांक 10.03.22 को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय अस्तावन, कुम्हेर के वार्षिक उत्सव में आपकी अपनी संस्था BRS मानव सेवा समिति अऊ द्वारा दस (10) गरीब और निराश्रित छात्र छात्राओं की कक्षा 12 विं तक की पढ़ाई का बीड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र सार्थक जी की अनुशंसा पर उठाया  है! इन सभी बच्चों की सालाना पढ़ाई की अग्रिम राशि 2000/- रु प्रति विधार्थी लाभार्थी बच्चों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित कर दी है! इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों से भी यह आश्वासन स्कूल प्रधानाचार्य ने लिया की यह राशि बच्चों की पढ़ाई पर ही खर्च की जाएगी!
इस पुण्य कार्य को करने में श्री M C रमेश (Engineer) बंगलुरु जी का संस्था परिवार हार्दिक आभार व्यक्त करती है! इस अवसर पर श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने स्कूल पहुँचकर सभी लाभार्थी बच्चों से भेंट की और उनको अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और आश्वासन दिया कि आपको पढ़ाई में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी! इस अवसर पर छात्र छात्राओं के परिजनों से भी भेंट की और उनको छात्र छात्राओं को पढ़ाते रहने के लिए प्रेरित किया! छात्र छात्राओं ने भी पढ़ने की इच्छा बताई और भविष्य में सरकारी नौकरी में जाने का लक्ष्य बताया!
इसी क्रम में उल्लेखनीय है कि श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति प्रति वर्ष कम से कम 10 निर्धन और असहाय छात्र छात्राओं की कक्षा 12 विं तक पढ़ाई का खर्चा उठाने का संकल्प लिया! प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र  जी द्वारा इस वर्ष के लाभार्थी  छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध करा दी है जो संलग्न है!
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने स्कूल प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ़ का सेवा का अवसर देने के लिए धन्यवाद किया और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!
लाभार्थी बच्चों की सूचि:
1. तनु पुत्री नैमचंद
2. कोमल पुत्री सुरेन्द्र जाटव
3. अभिषेक पुत्र कमल सिंह
4. सोनम पुत्री चन्द्रपाल
5. रोहित पुत्र वीरेन्द्र सिंह
6. लक्ष्मी कुमारी
7. गुडडी देवी पुत्री योगेश
8. सपना पुत्री सुरजन सिंह
9. रितु कुमारी

10. आरती पुत्री शिवचरण

https://dainik-b.in/DL5oOBZEhob

श्री बल्लभराम शर्मा का जन्म राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग उपखण्ड के गांव अऊ में बहुत ही निर्धन ब्राहम्ण परिवार में 13 दिसंबर 1936 को श्री नत्थीलाल शर्मा व श्रीमति सोंमोंती देवी के घर हुआ था परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होंने के कारण इनका बचपन बहुत ही अभावों में गुजरा। श्री बल्लभराम शर्मा 5 भाई बहिनों में सबसे बडे थे। पढाई में बचपन से ही मेधावी छात्र रहे श्री बल्लभराम शर्मा ने हायर सैकेण्डी बोर्ड परीक्षा हायर सैकेण्डरी स्कूल डीग से उत्तीर्ण की। पढाई के दौरान ही इनका विवाह श्रीमति मोहनदेई के साथ हुआ परन्तु विवाह के कुछ समय पश्चात ही पिता श्री नत्थीलाल शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया और पिताजी के निधन के साथ ही इनके जीवन संघर्ष की शुरूआत भी हुई। भाई बहिनों में सबसे बडे होंने के कारण परिवार के लालन पालन का बोझ अल्प आयु में ही इनके कन्धों पर आ गया। पिता की मृत्यू के समय इनके सबसे छोटे भाई श्री किषनोराम शर्मा से0नि0 प्र0अ0 की उम्र मात्र 2 वर्ष थी। कम उम्र में परिवार के पालन पोषण के उत्तरदायित्व के भार से दबे श्री बल्लभराम शर्मा ने न चाहते हुए भी पढाई छोड दी और मजदूरी करने लगे। कठिन परिश्रम करते हुए छोटे भाई बहिनों को पढाई के लिए प्रेरित किया। 3-4 बर्षों तक घरेलू नौकर के रूप में नौकरी करने के बाद 31 जुलाई 1958 को इन्हें प्रारम्भिक षिक्षा में अध्यापक के रूप में राजकीय सेवा में नियुक्ति मिली परन्तु परिवार की जिम्मेदारियों का भार इतना अधिक था कि राजकीय सेवा के साथ साथ ही गांव के बडे जमींदारों की खेती में भी मजदूरी करते हुए कठिन परिश्रम किया साथ ही निर्धन परिवारों के मेधावी विधार्थियों की हर संभव मदद करते रहे। सतत् कठिन परिश्रम के बाद परिवार की स्थिति कुछ सुधरी, बहिन भाइयों की शादी की। छोटे भाई स्व0 श्री दयाचन्द शर्मा को भी प्रारम्भिक षिक्षा में अध्यापक की नौकरी मिल गई। इस समय तक परिवार के उत्तरदायित्वों का भार कुछ कम हुआ तो फिर पढाई की ओर रूझान हुआ और जीवन के आधे पडाव लगभग 45 वर्ष की आयु के बाद स्नातक, स्नातकोत्तर व बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके बाद 30 नबम्बर 1984 को इन्हें पदोन्नति देकर हाल ही क्रमोन्नत हुए रा0उ0प्रा0वि0पाटका, नगर में नियुक्त किया गया। एक कमरे के भवन में संचालित उस विधालय का अपनी मेहनत मृदु व्यवहार व शालीनता से ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त कर भवन निर्माण करवाया। इनके द्वारा षिक्षा के क्षेत्र में दी गई उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए कई पुरूष्कार भी प्राप्त हुए। विभिन्न स्थानों पर राजकीय सेवा में सेवारत रहते हुए 31 दिसम्वर 1994 को 35 वर्ष की गौरवमई राजकीय सेवा पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए। इस समय तक ज्येष्ठ पुत्र श्री लक्ष्मण कुमार शर्मा सहित पांचों पुत्र पुत्रियां अपने अपने कार्यक्षेत्र में संतोषजनक रूप से स्थापित हो चुके थे। सेवा निवृति के बाद अपने सीमित संसाधनों व क्षमताओं के अनुरूप समाज सेवा भी करते रहे परन्तु मन में एक सपना था कि जिन जीवन परिस्थितियों व संघर्षों का सामना मेरे द्वारा किया गया ऐसी परिस्थितियों में समाज में जीवन यापन करने वाले लोगों की सेवा की जाए। यह विचार उन्होंने दिनांक 16 मार्च 2017 को खराव स्वास्थ के दौरान ज्येष्ठ पुत्र श्री लक्ष्मण कुमार शर्मा से साझा किए। मात्र 15 दिवस की बीमारी के उपरांत दिनांक 4 अप्रेल 2017 को 82 वर्ष की आयु में अचानक हृदयाघात से श्री बल्लभराम शर्मा का देहावसान हो गया। उन्होंने अपना जीवन जिस सेवा भाव के मार्ग पर चलते हुए ईमानदार सतत् सघर्ष, कठिन परिश्रम, नेकी और अच्छाई की परिकल्पना के साथ संपूर्ण किया उन्ही की प्रेरणा से मानव सेवा के लिए उनके द्वारा देखे गऐ एक स्वप्न को पूरा करने के उद्देष से ‘‘ंश्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति का उदय हुआ।

श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति एक गैर लाभ धमार्थ संगठन है जो वर्ष 2017 में स्वर्गीय श्री बल्लभराम शर्मा जी की स्मृति में उनकी प्रेरणा से स्थापित किया गया था ताकि जरूरतमंद लोगों को षिक्षा, प्रषिक्षण एंव वित्तीय सहायता द्वारा सषक्त बनाकर मुख्य धारा में जोडा जा सके। इस संगठन की स्थापना स्व0 श्री बल्लभराम शर्मा के सपने के परिणामस्वरूप की गई थी जिन्होंने स्वंम के जीवनकाल में संसाधनों की कमी के कारण चरम गरीबी के दिनों को देखा था लेकिन फिर भी अपने अविष्वसनीय प्रयासों और दृढ संकल्प के चलते अपने अधिकतर सपनों को साकार किया अपने संघर्ष कें बाद उन्होंने एक ऐसी सेवा के संबंध में सोचना शुरू कर दिया जो कि उन लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो अपने जीवन की मूलभूत आवष्यकताओं को वहन या पूरा करने में सक्षम नहीं थे।

इस तरह उन्होंने इस संगठन के उदय के संबंध में आषा की एक झलक देखना शुरू कर दिया। संगठन का पंजीकृत मुख्यालय राजस्थान के भरतपुर जिले की डीग तहसील के ऐतहासिक गांव अऊ में स्थित है। हम पुर्नवास की पेषकष के जरिए लोगों के स्वास्थ और जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान देते हैं जिससे व्यक्तियों को अत्यधिक अभाव और गरीबी से उभरने में मदद मिलती है व मानव जीवन की अन्य बुनियादी समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं। ‘‘ मानव सेवा परमो धर्मः‘‘के सिद्यान्त पर चलकर हमारा संगठन यह सुनिष्चित करने का प्रयास करता है कि सभी व्यक्ति विषेषकर समाज के कम से कम संसाधन वाले लोग अपने सपनोें को साकार करने के लिए जीवन में सफल होंने के अवसरों तक पहुच सकें।

Read More

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content