News

श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के सौजन्य से अऊ स्थित संस्था के प्रधान कार्यालय पर डॉ श्राफ चेरिटी आई हॉस्पिटल वृंदावन एवं लूपिन नेत्र ज्योति मिशन द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया

तहसील डीग के गाँव अऊ स्थिति श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के सौजन्य से अऊ स्थित संस्था के प्रधान कार्यालय
 पर डॉ श्राफ चेरिटी आई हॉस्पिटल वृंदावन एवं लूपिन नेत्र ज्योति मिशन द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें 200 मरीजो की नेत्र जाँच की गई इनमे से 40 मरीजो को मोतियाबिंद के लेंस प्रत्यारोपण हेतु चिन्हित किया गया! 160 मरीजो को श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा निशुल्क दवाई और चश्मा वितरण किया तथा शिविर में स्थानीय व् दूरदराज से पधारे मरीजो के लिए चाय व् खिचड़ी की व्यवस्था समिति द्वारा की गई।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल वृंदावन और लूपिन नेत्र ज्योति मिशन के समस्त स्टाफ़ को संस्था का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया!
लक्ष्मण शर्मा ने मानव सेवा परमो: धर्म के अपने सिद्धांत पर बोलते हुए सभी संस्था कार्यकर्ताओं और श्राफ चैरिटी हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ़ का हृदय से आभार व्यक्त किया और शिविर में पधारे सभी मरीज़ों का आशीर्वाद लिया
Share it on

Leave a Comment

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content