Ngo Work 2025


स्थानीय विद्यालय में
माननीय विधायक शैलेष सिंह जी का अभिनंदन समारोह
आयोजित किया गया।

 

दिनांक 01.00, 25 को स्थानीय विद्यालय में
माननीय विधायक शैलेष सिंह जी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। विद्यायक महोदय के साथ समाज सेवी एवं भामाशाह भी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा अध्यक्ष मानव
सेवा समिति अऊ,डीग द्वारा विद्यालय की आवश्यकतामसार इस परखे प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिला कुमारी को सुपु कियेगए। एवं भविष्य में कोई भी जरूरत की चीज की
माँग है,तो विद्यालय परिवार को उसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया।,
विधायक महोदय द्वारा खेल भेदान को विकसित कर मिनी स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया गया एव विद्यालय विकास योजना को पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की सलाह दी गई। का विमोचन किया गया। तथा समस्त स्ट्राक कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह व्याख्याला सेव असारपुर्व कुमार रयारा बाटा दिया गया। इस कार्यक्रम में
श्री सोहन सिंह, मुखरूयार सिंह,पडित जवल किशोर शर्मा
गोविन्द सिंह, दुतीयन गम्भीर सिंह सेठी सिंह,एव सेकडो ग्रामीजन एवं समस्त स्टाफ बोई उपस्थित रहा

 



बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिए कूलर

 

डीग|श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीग एवं राजस्थान आजीविका ग्रामीण विकास परिषद राजीविका डीग के लिए कूलर उपलब्ध कराए। समिति अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सा अधिकारी डीग की संतुति पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीग में दो व ब्लॉक परियोजना प्रबंधक राजीविका डीग की संतुति पर राजीविका ब्लॉक ऑफिस डीग में एक कूलर भेंट किए। संस्था द्वारा कूलर उपलब्ध कराने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीग के डॉक्टर जितेन्द्र फौज़दार, डॉक्टर राजेंद्र चौधरी, डॉक्टर राहुल सिनसिनवार, डॉक्टर गजेन्द्र पाल सिंह, डॉक्टर हेमराज गुर्जर, बच्चू प्रसाद नर्सिंग अधीक्षक, सुरेश डागुर, बालकिशन व समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ उपस्थिति रहे! राजीविका केंद्र डीग पर वहाँ के ब्लॉक कॉर्डिनेटर रवि पालीवाल और क्षेत्रिय कोऑर्डिनेटर रेणु धाकड़ उपस्थिति रहे! कूलर लगने पर सभी ने श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया और हमेशा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग के लिए तत्पर रहने के लिए प्रशंसा भी की! सनद रहे कि पूर्व में भी संस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीग में जनहित के बहुत से कार्य कर चुकी है! इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता अनिल शर्मा, अर्जुन शर्मा, होरम सिंह, व पत्रकार अमरदीप सैन आदि भी मौजूद रहे|

 



डीग: श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीग को बैंच उपलब्ध कराई

राजकीय मोहन स्वरूप मौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीग पर मरीजों की भारी संख्या के मद्देनजर मरीजों के बैठने के लिए लिये कुर्सी और बैंचों की कमी के चलते चिकित्सा प्रभारी की संस्तुति पर आज दिनांक 10.06.25 को आपकी अपनी संस्था श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा संस्था अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा जी द्वारा भामाशाह श्री अरुण अग्रवाल दिल्ली के सहयोग से सीमेंट बैंच उपलब्ध कराई गईं!इस अवसर पर समाज सेवी और संस्था के आजीवन सदस्य श्री चन्द्र पाल भारद्वाज, प्रसिद्ध व्यवसायी और बीजेपी नेता श्री ललित तिवारी,युवा बीजेपी नेता और नगर परिषद डीग के सदस्य राहुल लवानियां,हेमेंद्र शर्मा,अनिल शर्मा व विजय सिंह ठाकुर ने अस्पताल प्रशासन को बैंच भेंट की तथा चिकित्सा प्रभारी श्री जीतेन्द्र फौजदार, नर्सिंग अधीक्षक श्री बच्चू सिंह ने संस्था का आभार प्रकट किया! गौरतलब है कि इससे पूर्व पिछले महीने 2 बड़े एयर कूलर भी संस्था द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीग को भेंट किये गये थे जो वार्डों में भर्ती मरीजों को भीषण गर्मी में राहत प्रदान करते हैं!



आज भरतपुर में जरूरतमंद PLHA (People living with HIV/ Aids) महिलाओं और बच्चों को आपकी अपनी संस्था द्वारा पौष्टिक राशन किट के साथ कंबल वितरित किए गए!

आज भरतपुर में जरूरतमंद PLHA (People living with HIV/ Aids) महिलाओं और बच्चों को आपकी अपनी संस्था श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा पौष्टिक राशन किट के साथ कंबल वितरित किए गए! कार्यक्रम आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर के सभागार में अस्पताल के CMHO डॉक्टर श्री गौरव कपूर जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ!
आदरणीय संपादक महोदय आज भरतपुर नेटवर्क फॉर पीपुल लिविंग विद एच आई वी एड्स सोसायटी के तत्वाधान में श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के अध्यक्ष लक्ष्मण जीके सहयोग ब स्वास्थ्य मंदिर संस्थान द्वारा जरूरत मंद पी एल एच ए महिलाओं को राशन सामग्री ब कंबल आदि कपड़ों सहयोग किया! जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉ गौरव कपूर डॉ हरीश शर्मा जी स्वास्थ्य मंदिर से डॉ दिगंबर सिंह संदीप शुवनेश पराशर जी बी एन पी संस्था अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने राशन सामग्री वितरण में सहयोग किया और पीड़ित लोगों को समय पर दवा लेने के लिए निवेदित किया

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content