ज़िला कलेक्टर डीग द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये आज 77 वें स्वाधीनता दिवस पर आपकी संस्था को सम्मानित किया गया!
ज़िला कलेक्टर डीग द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये आज 77 वें स्वाधीनता दिवस पर आपकी संस्था को सम्मानित किया गया! संस्था अध्यक्ष के नाते यह पुरुष्कार मैंने प्राप्त किया!
आप सभी का आभार 🙏
आज डीग ज़िला कलेक्टर श्री शरद मेहरा, IAS और ज़िला कप्तान श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय, IPS जी से सौहार्द मुलाक़ात की और उनका संस्था की तरफ़ से स्वागत किया!
डीग ज़िला कलेक्टर श्री शरद मेहरा, IAS और ज़िला कप्तान श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय, IPS जी से सौहार्द मुलाक़ात की और उनका संस्था की तरफ़ से स्वागत किया! दोनों के साथ अपनी संस्था द्वारा क्षेत्र में जन मानवी के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की! दोनों को उनके उत्तम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की और उनको संस्था द्वारा भविष्य में भी जन विकाश के लिए अच्छे कार्य करते रहने का आश्वासन् दिया!
इस अवसर पर मेरे साथ संस्था के संरक्षक श्री तुलसीराम जी शर्मा और श्री मान सिंह जी यादव, हेमेंद्र शर्मा और ठकुरी जादोन उपस्थिति रहे
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति का मनाया छठवा स्थापना दिवस
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति का मनाया छठवा स्थापना दिवस
डीग: हिंदी पुस्तकालय समिति डीग के अरुण सभागार में आज श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिटी ने अपना छटवा स्थापना दिवस मनाया साथ ही हिंदी पुस्तकालय समिति के अरुण सभागार में संस्था द्वारा करीव 4 लाख 25 हजार रुपये की लागत से कराए गए आंतरिक सज्जा एवं बातानुकूलन कार्य का लोकार्पण करबाया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से हाल ही में सेवा निवृत्त हुए वरिष्ठ आईएएस श्री हुकुमसिंह मीना, विशिष्ट अतिथि श्री पी एल मीना वरिष्ठ आईएएस व डॉ शैलेश सिंह,उपाध्यक्ष राज0 कबड्डी संघ तथा श्री संजय शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक सरसो अनुसंधान केंद्र भरतपुर (सेवा निवृत्त) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री किशनसिंह अटोरिया सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस द्वारा की गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान माला, दुपट्टा, शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। अतिथियों के सम्मान में श्री मानसिंह यादव अध्यक्ष हिंदी पुस्तकालय समिति डीग द्वारा उद्बोधन देकर अभिनंदन किया गया तत्पश्चात समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था द्वारा किये जा रहे पीड़ित मानवता की सेवार्थ जन कल्याणकारी कार्यो की प्रशंसा की। इस अवसर पर समिति द्वारा गरीव व बंचित तबके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन वितरण का संकल्प लिया जिसका शुभारंभ कार्यक्रम में 19 जरूरतमंद बहिनो के लिए सिलाई मशीन का वितरण कर किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा ने निरन्तर समाज के वंचित व गरीव तबके के कल्याण हेतु कार्य करते रहने के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के संरक्षक श्री तुलसीराम शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त किया पूरे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि श्री सुरेंद्र सार्थक अऊ द्वारा किया गया।
See Photo Gallery
See Video
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के कार्यकर्ताओं ने अपनाघर सेवा समिति डीग को 15 कम्बल भेंट किये ! समिति अध्यक्ष श्री लक्षमण शर्मा ने बताया कि सर्दी के प्रकोप के देखते हुऐ असहाय लोगों को वितरण हेतु समिति द्वारा कम्बल भेंट किये गये हैं इस मौके पर श्री हेमेंन्द्र शर्मा ललित तिवारी राजेश चन्सौरिया बृजबिहारी जादौन उपस्थित रहे
Watch Vedio
आज विश्व केंसर दिवस के अवसर पर अपनी संस्था श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के सदस्य सम्माननीय तुलाराम पहलवान व उनके साथियों द्वारा बाबू राजबहादुर मेमोरियल हॉस्पिटल भरतपुर में पदस्थापित व बहुत ही सेवभाबी मृदुभाषी कैंसर विभाग के डॉ श्री चरणसिंह चौधरी व अन्य स्टाफ का माला व साफ़ा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर PMO डॉ जिज्ञाषा साहनी, सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर्स व चिकित्सा कर्मी व केंसर पीड़ित व्यक्ति उपस्थित रहे।
आज श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों द्वारा ग्राम निवासी व हाल ही में राज0 पुलिस में अति0 पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए श्री दीपक शर्मा का माला, साफा, व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था कोषाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, तुलाराम, ठकुरी ठाकुर, विजयसिंह, बालमुकंद, करण सिंह, ब्रिजविहारी, छत्रपाल, व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
आज श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के कार्यकर्ताओं ने श्री दिगम्बर सिंह जी व श्री जमुना प्रसाद उर्फ़ बबली जोशी जी की संस्तुति पर गॉव खेडा ब्राह्मण पहुंचकर मुन्नी देवी बेबा बालकिशन जाति जाटव की पुत्री रोशनी की शादी हेतु कन्यादान स्वरूप 5100/-रुपये की नगद राशि प्रदान की! इस अवसर पर समिति के संरक्षक मण्डल के सदस्य और वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री लालचंद जोशी जी, जमुना प्रसाद उर्फ़ बबली जोशी, पंचायत समिति सदस्स श्री दिगम्बर सिंह जी व संस्था के कोषाध्यक्ष हेमेद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में खेड़ा गॉववासी उपस्थित रहे तथा उपस्थित लोगों ने सेवा समिति अऊ द्वारा किये जा रहे जन सेवा कार्यों की भूरि भूरि सराहना की! संस्था अध्यक्ष इंजीनियर लक्ष्मण शर्मा ने पुत्री रोशनी को उज्जवल और सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामना प्रेषित कीं!
अपने किसान भाइयों की समस्या को देखते हुए तहसील कार्यालय डीग में आज यह कूलर आपकी अपनी संस्था श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा लगवाया गया!
इससे पहले कोतवाली डीग में शीतल जल के लिये वाटर कूलर की व्यवस्था कराई गई थी!