Ngo Work 2022

आज श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति का पांचवा स्थापना दिवस समारोह सेवा निव्रत आई ए एस श्री किशन सिंह अटोरिया जी की अध्यक्षता, राज0 कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष व भाजपा भरतपुर के जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा श्री जबाहर सिंह बेढंम पूर्व मंत्री राज. सरकार के विशिष्ट आतिथ्य में संस्था के प्रधान कार्यालय ग्राम अऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मा सरस्वती व स्व0श्री बल्लभराम शर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पन व दीप प्रज्वलन कर किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का माला स्वाफ़ा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया। साथ ही श्री लक्ष्मण शर्मा द्वारा संस्था का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विगत पांच वर्षों में संस्था द्वारा समाज के गरीव व बंचित वर्ग के लिए  किये गए सेवा कार्यो व कोरोना काल मे संस्था द्वारा पीड़ित मानवता की सेवार्थ किये गए सेवा कार्यो को बताया। साथ ही भविष्य में और अधिक ऊर्जा से सेवा कार्य करने का संकल्प संस्था कार्यकर्ताओ को दिलाया। स्थापना दिवस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले, जिनके द्वारा किये गए कार्यो व उप्लवधियो से समाज गौरान्वित हुआ है, ऐसी 11 विभूतियों का सम्मान माला व दुपट्टा पहनाकर  एवं प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट कर किया गया! इनमें  मुख्यतः श्री चिराग जेन आई पी एस, डॉ नीरज शर्मा कार्डियोलोजिस्ट, डॉ हिमांशु पारासर, डॉ रमेश इंडोलिया अध्य्क्ष मलखम्ब फेडरेशन ऑफ india, संदीप सिंह राष्टीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी, श्री चंद्रभान शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष अपनाघर सेवा समिति,श्री सुरेंद्र सार्थक व्यंगकार, श्री वृन्दावन मीना व्याख्याता प्रर्यावरणविद श्री विनोद शर्मा प्राचार्य, श्री भागवत कटारा समाज सेवी, उदय शर्मा उपनिरीक्षक के0रि0पु0ब0 को सम्मानित किया गया। साथ ही 22 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल के वितरण हेतु चयनित कर 4 जनों को ट्राई साइकिल मौक़े पर ही वितरित की गई! संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा न बताया कि शेष 18 जनों को अतिशीघ्र ट्राई साइकिलों का वितरण किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह के अध्यक्ष श्री के0एस0 अटोरिया ने संस्था द्वारा मानव सेवार्थ किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना की व हर संभव मदद का भरोसा दिया! साथ ही मुख्य अतिथि शैलेश सिंह ने कहा कि श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य अतुलनीय है! कोरोना काल के समय में स्वम भी संस्था के संपर्क में रहा हूँ!  मैं संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूं व जो भी कार्य में मैं भागीदार बन संकुँ मैं उसे अपना सौभाग्य समझूंगा। डॉ शैलेश ने सभी से समाज सेवा कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया। विशिष्ट अतिथि श्री जबाहर बेढंम ने संस्था द्वारा पीड़ित मानवता की सेवार्थ किये जा रहे संस्था के प्रयासों की सराहना की व अपना आशीर्वाद व मार्गर्दर्शन दिया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के व0 उपाध्यक्ष श्री किशनो राम शर्मा व सचिव श्री सुभनेश पारासर ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, दूर दराज से पधारे अतिथि व संस्था कार्यकर्ता मौजूद रहे।


20.03.22 को तहसील डीग के गाँव अऊ स्थिति श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के सौजन्य से अऊ स्थित संस्था के प्रधान कार्यालय
पर डॉ श्राफ चेरिटी आई हॉस्पिटल वृंदावन एवं लूपिन नेत्र ज्योति मिशन द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें 200 मरीजो की नेत्र जाँच की गई इनमे से 40 मरीजो को मोतियाबिंद के लेंस प्रत्यारोपण हेतु चिन्हित किया गया! 160 मरीजो को श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा निशुल्क दवाई और चश्मा वितरण किया तथा शिविर में स्थानीय व् दूरदराज से पधारे मरीजो के लिए चाय व् खिचड़ी की व्यवस्था समिति द्वारा की गई।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल वृंदावन और लूपिन नेत्र ज्योति मिशन के समस्त स्टाफ़ को संस्था का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया!
लक्ष्मण शर्मा ने मानव सेवा परमो: धर्म के अपने सिद्धांत पर बोलते हुए सभी संस्था कार्यकर्ताओं और श्राफ चैरिटी हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ़ का हृदय से आभार व्यक्त किया और शिविर में पधारे सभी मरीज़ों का आशीर्वाद लिया🙏🙏


नेत्र जांच शिविर में पधारे भाई हरिओम शर्मा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, तारासिंह जी भजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, अनिल गुप्ता जी, भजपा शहर मंडल अध्यक्ष, नानक शांखला जी, ओमप्रकाश कौशिकजी, भगवानसिंह प0स0 सदस्य, भागमल पूर्व सरपंच सोनगांव, महेश उमरा, मुलायम ठाकुर उमरा, उमेश क0 लि0 सावाई, औऱ बाहर से पधारे सभी सम्माननियो व गांव के सभी समिति कार्यकर्ताओ एवं चिकित्सा स्टाफ सभी मरीजो औऱ देवतुल्य कार्यकर्ताओ का इस शिविर में पधारकर शिविर को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत आभार🙏🏻🙏🏻प्रभु कृपा रही तो भविष्य में अन्य बीमारी सम्बन्धी शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा।


दिनांक 10.03.22 को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय अस्तावन, कुम्हेर के वार्षिक उत्सव में आपकी अपनी संस्था BRS मानव सेवा समिति अऊ द्वारा दस (10) गरीब और निराश्रित छात्र छात्राओं की कक्षा 12 विं तक की पढ़ाई का बीड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र सार्थक जी की अनुशंसा पर उठाया  है! इन सभी बच्चों की सालाना पढ़ाई की अग्रिम राशि 2000/- रु प्रति विधार्थी लाभार्थी बच्चों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित कर दी है! इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों से भी यह आश्वासन स्कूल प्रधानाचार्य ने लिया की यह राशि बच्चों की पढ़ाई पर ही खर्च की जाएगी!

इस पुण्य कार्य को करने में श्री M C रमेश (Engineer) बंगलुरु जी का संस्था परिवार हार्दिक आभार व्यक्त करती है! इस अवसर पर श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने स्कूल पहुँचकर सभी लाभार्थी बच्चों से भेंट की और उनको अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और आश्वासन दिया कि आपको पढ़ाई में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी! इस अवसर पर छात्र छात्राओं के परिजनों से भी भेंट की और उनको छात्र छात्राओं को पढ़ाते रहने के लिए प्रेरित किया! छात्र छात्राओं ने भी पढ़ने की इच्छा बताई और भविष्य में सरकारी नौकरी में जाने का लक्ष्य बताया!
इसी क्रम में उल्लेखनीय है कि श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति प्रति वर्ष कम से कम 10 निर्धन और असहाय छात्र छात्राओं की कक्षा 12 विं तक पढ़ाई का खर्चा उठाने का संकल्प लिया! प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र  जी द्वारा इस वर्ष के लाभार्थी  छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध करा दी है जो संलग्न है!
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने स्कूल प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ़ का सेवा का अवसर देने के लिए धन्यवाद किया और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!

लाभार्थी बच्चों की सूचि:

1. तनु पुत्री नैमचंद
2. कोमल पुत्री सुरेन्द्र जाटव
3. अभिषेक पुत्र कमल सिंह
4. सोनम पुत्री चन्द्रपाल
5. रोहित पुत्र वीरेन्द्र सिंह
6. लक्ष्मी कुमारी
7. गुडडी देवी पुत्री योगेश
8. सपना पुत्री सुरजन सिंह
9. रितु कुमारी

10. आरती पुत्री शिवचरण

 

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content