राजस्थान विधानसभा आम चुनाव दिनांक 07-12-2018 को मतदान केंद्र सं॰ 46 व 47 रा॰ आ॰ उ॰ मा॰ वि॰ अऊ को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में डवलप करने में संस्था द्वारा आर्थिक सहयोग
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव २०१८ के दौरान मतदान केंद्र सं॰ 46 , 47 को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया उक्त केंद्र को आदर्श बूथ के रूप में विकसित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्री शेरासिंह लुहाड़िया SDM डीग द्वारा संस्था के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कुमार शर्मा से विचार विमर्श कर आर्थिक सहयोग के लिए आग्रह किया जिस पर संस्था द्वारा उक्त मतदान केंद्र को बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
जर्सी वितरण रा॰ आ॰ उ॰ मा॰ वि॰ अस्तावन कुम्हेर
Date :- 17-12-2018
दिनांक 17 दिसम्बर 2018 को श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा रा॰ आ॰ उ॰ मा॰ वि॰ अस्तावन तहसील कुम्हेर के कुल 104 गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए गर्म जर्सियों का वितरण किया गया ।
जर्सी वितरण – रा॰ प्रा॰ वि॰ नगला चाहर, नगला फौजदार एवं नगला – राधे
Date :- 24-12-2018
दिनांक 24-12-2018 को श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ द्वारा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा परिछेत्र के अंतगर्त आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगला चाहर, राज॰ प्राथमिक विद्यालय नगला फौजदार एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगला राधे में पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थियों के लिए जर्सियों का वितरण किया गया ।
कबड्डी प्रतियोगिता – ग्रामीण क्षेत्रीय अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता
Date :- 29-12-2018
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा अंडर 14 वर्ष क्षेत्रीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्रदान करना था ।
दिव्यांग मजदूर को दी आर्थिक सहायता
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा ग्राम अऊ निवासी दिव्यांग मजदूर श्री सुख सिंह पुत्र श्री शिवचरण जाटव के परिवार के लिए आर्थिक सहायता स्वरुप 11000 /- रु॰ का चैक भेंट किया । श्री सुख सिंह जाटव मजदूरी कर के अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था परन्तु मजदूरी करते समय अचानक पैरालाइसिस हो जाने के कारन इनके परिवार के सामने जीवन यापन करना मुश्किल हो गया इनके परिवार में पत्नी व बच्चे इनके ऊपर आश्रित है । सुख सिंह के बीमार हो जाने के बाद इनकी पत्नी मेहनत मजदूरी कर के अपने परिवार की गुजर बसर कर रही है ।
विधवा की बेटी के विवाह हेतु दी आर्थिक सहायता:-
श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा डीग उपखण्ड के ग्राम अऊ निवासी लक्ष्मी पुत्री स्व0 श्री किशनो जाटव के विवाह हेतु 5100 रु0 का चैक भेट किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि ग्राम अऊ निवासी किशनो जाटव के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है किशनो जाटव मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था लेकिन इनकी मृत्यु के बाद 5 बच्चो की परवरिश की जिम्मेदारी पत्नी मुंद्रा देवी पर आ गई। अऊ जाटव बस्ती के लोगो द्वारा इस बेटी के विवाह के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा से आग्रह किया जिस पर आज समिति कार्यकर्ताओ ने इनके घर पहुच कर 5100 रु0 का चैक भेट किया। इस अवसर पर संस्था सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
आज श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा एक कार्यक्रम में 50 गरीव परिवारों के लिए कम्बल वितरित किये गए
आज श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा डीग उपखंड के ग्राम उमरा में आयोजित एक कार्यक्रम में 50 गरीव परिवारों के लिए कम्बल वितरित किये गए समिति के अध्यक्ष श्री लक्षमण शर्मा ने बताया कि ग्राम उमरा में करीव 30 परिवार बंजारा 5 परिवार नाई एवं करीव 15 परिवार पास ही स्थित भीलो के डेरे में भील जाती के निवास करते हैं जो बहुत ही गरीव हैं जो मेहनत मजदूरी करके और आस पास के गांव में फेरी लगा कर जीवन यापन करते हैं इन परिवारों के लिए सर्दी से बचाव हेतु कम्बल आदि उपलव्ध करवाने हेतु कुछ ग्रामीणों ने समिति सदस्यों से आग्रह किया था जिस पर आज ग्राम उमरा में एक कार्यक्रम आयोजित कर इनके लिए कम्बल उपलव्ध करवाए गए समिति अध्यक्ष द्वारा इनके बच्चो की पढ़ाई आदि में मदद का भरोसा दिलाया इस अवसर पर श्री तुलसीराम पूर्व जिला परिषद सदस्य, बालमुकंद पूर्व सरपंच, महेश बाड़पंच, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व् समिति सदस्य मौजूद रहे।
श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा जय श्री राम माध्यमिक वि0 अऊ में आयोजित एक कार्यकृम में बच्चो के लिए खेल किट का वितरण किया गया।
श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा जय श्री राम माध्यमिक वि0 अऊ में आयोजित एक कार्यकृम में बच्चो के लिए खेल किट का वितरण किया गया। विध्यालय के प्रबंधक तुला राम पहलवान ने बताया कि ग्राम अऊ के बच्चे रोजाना विद्यालय के खेल मैदान पर नियमित अभ्यास करते है परंतु बच्चो पर किट उपलब्ध नही है। बच्चो के लिए किट उपलव्ध करवाने के लिए श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा से आग्रह किया जिस पर आज विद्यालय में 24 बच्चो के लिए खेल किट का वितरण किया। इस अवसर पर ठकुरी मेंबर, हेमेंद्र शर्मा, विजय सिंह पहलवान, राहुल, कुलदीप, अजय सिंह, सुभाष सहित समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के उन अमर वीर सपूतों को मोमबत्ती जलाकर व् 2 मिनट का मौन रखकर श्रधांजली दी गई
आज ग्राम अऊ में श्री BRS मानव सेवा समिति व् ग्रामीणों द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के उन अमर वीर सपूतों को मोमबत्ती जलाकर व् 2 मिनट का मौन रखकर श्रधांजली दी गई व् उनकी आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से की गई।