Media-1

श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति,अऊ  भरतपुर का प्रथम स्थापना दिवस श्रीमान एन. के. गुप्ता जिला कलैक्टर भरतपुर के मुख्य आतिथ्य, श्री श्री 1008 भगवन श्री कंचनदास जी महाराज गोवर्धन पीठाधीश्वर की सरंछता में मनाया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलेन्द्र सिंह, श्री रामकेश मीना जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम, श्री दुलीचंद्र मीना SDM डीग थे । समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कुमार शर्मा ने समिति का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा समिति द्वारा किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं आगामी वर्ष के लिए किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया ।

असहाय बेटी की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता

Date :- 03-o4-2018

डीग उपखण्ड के ग्राम नगला चाहर निवासी श्री पप्पू जाटव की पुत्री रेशमा की शादी हेतु  श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति  द्वारा 11000 /- रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी । रेशमा के पिता स्व. पप्पू जाटव की मृत्यु 8 वर्ष पूर्व हो चुकी है । उनकी माँ बेबी द्वारा अपने बच्चों का लालन पालन मेहनत मजदूरी कर के किया जा रहा है उनके पास कृषि भूमि भी नहीं है और न ही रोजगार का कोई साधन उपलब्ध है ।

 

 

गरीब कन्या की शादी के लिए दी आर्थिक सहायता

Date :- 01-05-2018

डीग उपखण्ड के ग्राम गदालपुर निवासी इंदरसिंह जाटव की पुत्री प्रिया के विवाह के लिए  श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति  द्वारा 5100 /- रुपए की सहायता राशि का चैक भेंट किया । ग्रामीणों ने बताया की इंदरसिंह जाटव की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है जो मेहनत मजदूरी कर के अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है । उनके पास रोजगार का कोई अन्य स्त्रोत न होने का कारन परिवार का गुजरा बड़ी मुश्किल से हो रहा है ।

 

 

 

विधवा की बेटी के विवाह हेतु दी आर्थिक सहायता:-

 

श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा डीग उपखंड के ग्राम लोधा गढ़ी निवासी स्व0 लालसिंह जाटव की पुत्री भावना के विवाह के लिए 11000 रु0 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। ग्रामीणों ने बताया कि स्व0 लालसिंह जाटव महनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था परंतु इनकी मृत्यु के बाद बच्चो के पालन पोषण की जिम्मेदारी उनकी पत्नी ममता के कंधों पर आ गई। गांव लोधा गढी निवासी दुलीचंद मेंबर व् मेघश्याम जाटव ने समिति अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा से मिलकर स्व0 लालसिंह की बेटी के विवाह के लिए आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया था जिस पर समिति अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओ ने आज लोढा गढ़ी पहुच कर 11000 रु0 का चेक भेट किया।

 

 

अनाथ बच्चों को दी राशन सामिग्री

Date :- 20-08-2018

दिनांक 15 – 06 – 2018 को क़स्बा डीग निवासी दंपत्ति श्री जग्गो राम व शकुंतला देवी प्रजापति को चलती ट्रेन से धक्का दे कर हत्या कर दी गयी थी । मां बाप की मृत्यू के बाद उक्त दंपत्ति के चार नाबालिग बच्चे दर दर की ठोकरें खाने और भीख पर आश्रित हो गए उक्त मामला डीग के कुछ संभ्रांत नागरिकों द्वारा श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कुमार शर्मा के संज्ञान में लाया गया जिस पर समिति कार्यकर्ताओं ने अनाथ नाबालिग बच्चों के लिए 1 किवंटल अनाज व राशन का अन्य सामान लगभग 6 माह के लिए राशन सामिग्री भेंट की ।

 

 

 

वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का दिया सन्देश 500 पौधे लगाने का लक्ष्य

Date :- 29-08-2018

श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति  द्वारा दिनांक 29-08-2018 को हरित महोत्सव मनाया गया रा॰ आ॰ उ॰ मा॰ वि॰ अऊ में आयोजित हरित महोत्सव के मुख्य अतिथि श्री डॉ॰ रामलाल मिश्रा प्रोफेसर भौतिकी विभागाध्यक्ष औरंगाबाद विश्व विद्यालय एवं अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कुमार शर्मा ने मनुष्य जीवन में पेड़ पौधों का महत्व बताया एवं समिति द्वारा 500 पेड़ लगाने एवं उनके लालन पालन का संक्लप लिया ।

 

 

 

 

बालिका विद्यालय में मिड डे मील के लिए दिए बर्तन

Date :- 09-10-2018

श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ की ओर से सोमवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना बस स्टैंड की छात्राओं के लिए खाना खाने के बर्तन भेंट किये गए ।

 

 

 

 

 

 

 

विमंदित के परिवार को दी आर्थिक सहायता:-

श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा ग्राम अऊ निवासी विमंदित श्री जगदीश पुत्र पूरन जाटव के परिवार को 7100 रु की आर्थिक सहायता राशि दी गई समिति अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि ग्राम अऊ निवासी जगदीश बहुत ही गरीव व्यक्ति है जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था परंतु 3 – 4 साल पहले अचानक मानसिक रूप से बीमार हो गया और अक्षम हो गया इनके परिवार में पत्नी सहित 3 बच्चे हैं परिवार के मुखिया के अक्षम हो जाने से इस परिवार के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने इस परिवार की मदद करने के लिए समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा से आग्रह किया था जिस पर आज संस्था के कार्यकर्ताओं ने इनके घर पहुच कर आर्थिक सहायता स्वरुप 7100 रु का चेक भेट किया। इस अवसर पर सोहन लाल, डब्बू, रमेश मेंबर, बल्लो, लोकेश, किशन मेंबर, बनेसिंह, मदन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

अग्नि पीड़ित को दी आर्थिक सहायता:-

श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा ग्राम धमारी निवासी अग्नि पीड़ित श्री धर्मपाल गुर्जर को एक माह के लिए राशन सामिग्री व् 5100 रु0 की सहायता राशि भेट की गई। श्री धर्मपाल गुर्जर के कच्चे छप्पर पॉश मकान में गत 11 जुलाई को अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिसमे राशन सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार शर्मा द्वारा पीड़ित की मदद के लिए प्रशासन सहित ग्रामीणों से भी आग्रह किया गया।

 

मानव सेवा ही मेरा सबसे बड़ा धर्म – शर्मा

डीग 13मई- श्री बल्लभ राम सेवा समिति के तत्वधान में सोमवार को तेलीपाड़ा स्थित हरिशंकर पुत्र आनंदा की निर्धन एवं गरीब विधवा महिला रुक्मणी को आर्थीक सहायता देते हुए पुन्य का काम किया ।आज से 12 दिन पूर्व एक गरीब की मृत्यु हो गई थी ।जिसके घर का पालन पोषण के लिए कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था। और इसकी जानकारी संस्था को मिली तो संस्था के द्वारा 2 माह का राशन एवं 51 सो रुपए नगद सहायता राशी भेट किये किए।इस अवसर पर मुकेश शर्मा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य गरीबों की सेवा करना ही है ।मानव सेवा ही मेरा सबसे बड़ा धर्म है ।उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा गरीबों की सेवा की जाए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद ब्रह्मा देवी पाराशर द्वारा संस्था का आभार प्रकट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर केदार सिंह, महेंद्र सिंह, तुला राम पहलवान ,मुकेश राजपूत, हेमेंद्र, गंगा राम साहू आदि संस्था के एवं मूल्य वासी उपस्थित थे।

 

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content