स्कूल, छात्रावास एंव वृद्धाश्रम आदि संचालित करना।

0 ₹ donated

डीग उपखण्ड के राजकीय माध्यमिक विधालय गिरसै में पदस्थापित प्रधानाध्यापक श्री नारायण स्वरूप ने श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति से सम्पर्क कर बताया कि मेरे विधालय में अधिकतर बच्चे बहुत ही निर्धन परिवारों के अध्यनरत है। इस वर्ष सरकार द्वारा राजकीय विधालयों की ड्रैस चेंज की गई है इस कारण गर्म जर्सी का कलर भी बदल गया है। अधिकतर अभिभावक आर्थिक तंगी के चलते बच्चों के लिए जर्सियां नहीं दिलवा पा रहे हैं और कडाके की सर्दी में बच्चे बिना जर्सी के स्कूल आते हैं। यह देखकर मन विचलित हो जाता है आप संस्था द्वारा विधालय के गरीब चिन्हित 40 बच्चों को गर्म जर्सियां उपलब्ध करा दें। प्रधानाध्यापक जी के आग्रह पर संस्थापक अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कुमार शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ स्वंम् विधालय पहुचे और 40 बच्चों को गर्म जर्सियां वितरण की।

छुपी हुई ग्रामीण प्रतिभाओं की खोज के लिए श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति ने रूद्र क्लव अऊ के सहयोग से ग्राम अऊ में ओपन ग्रामीण कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जिसका उद्घाटन दिनांक 25.12.2017 को जिला भरतपुर कबडडी संघ के अघ्यक्ष डा0 शैलेष सिंह व विषिष्ट अतिथि भारतीय मलखम्ब फैडरेषन के अध्यक्ष डा0 रमेष इन्दौलिया एंव अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में हुआ। प्रतियोगिता तीन दिन तक चली जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की कुल 22 टीमों ने भाग लिया। अन्तिम परिणाम अनुसार लोहागढ स्टेडियम भरतपुर की टीम प्रथम, रूद्र क्लव अऊ की टीम द्वितीय एंव अऊ गेट ंडीग व लोहागढ स्टेडियम की द्वितीय टीम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। समिति के संस्थापक अघ्यक्ष श्री लक्ष्मण कुमार शर्मा ने क्षेत्र के खिलाडियों को हरसंभव मदद करने का भरोषा दिलाया।

Share it on

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content