भरतपुर नारनौल स्टेट हाइवे पर भरतपुर से डीग कस्वा के बीच में कही भी पीने योग्य पानी की व्यवस्था नहीं होंने से राहगीरों को काफी परेसानी होती है इसको ध्यान में रखते हुए श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा हाइवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए श्री हनुमान जी बगीची ग्राम अऊ में बारहमासी प्याऊ की स्थापना श्रीमति मोहनदेई धर्मपत्नी स्व0 श्री बल्लभराम शर्मा के कर कमलों से की गई है जो मई 2017 से लगातार संचालित है प्याऊ पर श्री सीताराम जी अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं।