श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति एक गैर लाभ धमार्थ संगठन है जो वर्ष 2017 में स्वर्गीय श्री बल्लभराम शर्मा जी की स्मृति में उनकी प्रेरणा से स्थापित किया गया था ताकि जरूरतमंद लोगों को षिक्षा, प्रषिक्षण एंव वित्तीय सहायता द्वारा सषक्त बनाकर मुख्य धारा में जोडा जा सके।
इस संगठन की स्थापना स्व0 श्री बल्लभराम शर्मा के सपने के परिणामस्वरूप की गई थी जिन्होंने स्वंम के जीवनकाल में संसाधनों की कमी के कारण चरम गरीबी के दिनों को देखा था लेकिन फिर भी अपने अविष्वसनीय प्रयासों और दृढ संकल्प के चलते अपने अधिकतर सपनों को साकार किया अपने संघर्ष कें बाद उन्होंने एक ऐसी सेवा के संबंध में सोचना शुरू कर दिया जो कि उन लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो अपने जीवन की मूलभूत आवष्यकताओं को वहन या पूरा करने में सक्षम नहीं थे। इस तरह उन्होंने इस संगठन के उदय के संबंध में आषा की एक झलक देखना शुरू कर दिया। संगठन का पंजीकृत मुख्यालय राजस्थान के भरतपुर जिले की डीग तहसील के ऐतहासिक गांव अऊ में स्थित है। हम पुर्नवास की पेषकष के जरिए लोगों के स्वास्थ और जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान देते हैं जिससे व्यक्तियों को अत्यधिक अभाव और गरीबी से उभरने में मदद मिलती है व मानव जीवन की अन्य बुनियादी समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं। ‘‘ मानव सेवा परमो धर्मः‘‘के सिद्यान्त पर चलकर हमारा संगठन यह सुनिष्चित करने का प्रयास करता है कि सभी व्यक्ति विषेषकर समाज के कम से कम संसाधन वाले लोग अपने सपनोें को साकार करने के लिए जीवन में सफल होंने के अवसरों तक पहुच सकें।
हम ऐसे आषावादी हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सामान्य समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित करके उसके समाधान पर काम करते हैं। हम हर व्यक्ति को स्वस्थ, उत्पादक और संतुष्ट जीवन जीने का मौका प्रदान करने का प्रयास करते हैं जिससे उन्हें उत्पादक परिसम्पत्तियों में रूपान्तरित कर सके।
‘‘एक बिचार- सपनों को एक साथ जीने के लिए आओ सभी हाथ मिलाके एकजुट हो जाएं।‘‘
लक्ष्मण कुमार शर्मा
संस्थापक अध्यक्ष
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेेवा समिति
8826639009
श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति 80 जी के तहत पंजीकरण
श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति 12 ए के तहत पंजीकरण