Ngo Work 2021

देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के कार्यकर्ताओं ने समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा जी के निर्देशानुसार नगर पालिका डीग वार्ड न 20 के पार्षद श्री जय प्रकाश तमोलिया जी की संस्तुति पर हरिजन बस्ती गोवर्धन गेट डीग निवासी स्व. सुरेश हरिजन की पुत्री करिश्मा बाल्मीकी को कन्यादान स्वरूप समिति की तरफ से 5100/-रुपये का चैक भेंट किया गया ! इस अवसर पर श्री अनिल गुप्ता जी, डीग भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष, श्री हरपाल जी, श्री नानक सॉखला जी, श्री पवन खंडेलवाल, कैप्टन अशोक बहज, और समिति के कोषाध्यक्ष श्री हेमेन्द् शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे!

 

 

आज हिंदी पुस्तकालय डीग के अरुण सभागार में हिंदी पुस्तकालय समिति डीग द्वारा आयोजित 95 वे साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! इस अवसर पर समिति ने देश विदेश के जाने माने हिंदी और ब्रज भाषा के साहित्यकारों को पूर्व की भाँति सम्मानित किया! इसी वर्ष से समिति के आग्रह पर मेरे पूज्य पिताजी स्वर्गीय पंडित श्री बल्लभ राम शर्मा की स्मृति में शुरू किए गए “आत्मकथा हिंदी साहित्य” पुरस्कार के प्रथम विजेता विख्यात कवि श्री अटल राम चतुर्वेदी जी मथुरा को हिंदी पुस्तकालय समिति डीग द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत करने के अवसर पर मैंने इस कार्यक्रम में सहभागिता की! प्रथम पुरस्कार विजेता श्री अटल राम जी को श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति की तरफ़ से Rs 5100/- नगद, शाल, दुपट्टा, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया! पुरस्कार इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सीताराम गुप्ता जी कार्यकारी अध्यक्ष लूपिन भरतपुर और श्री मान सिंह जी अध्यक्ष हिंदी पुस्तकालय समिति डीग ने श्री अटल राम चतुर्वेदी जी को प्रदान किया🙏 श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष के नाते मैंने हिंदी साहित्य की निरंतर सेवा करने और बढ़ावा देने के लिए हिंदी पुस्तकालय समिति को अपनी शुभकामनाएँ और धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में हिंदी साहित्य सेवा के लिए अपनी संस्था से सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया!

 

 

भारतीय आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विधालय कुम्हेर में अपनी संस्था BRS मानव सेवा समिति द्वारा दो गरीब और निराश्रित छात्राओं की पढ़ाई का जो बीड़ा एक साल पहले उठाया था, उसकी सालाना अग्रिम किश्त स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मेघश्याम जी को 27.09.21 को व्यक्तिगत रूप से मैंने और इस पुण्य कार्य को करने वाले श्री अरुण अग्रवाल जी दिल्ली ने स्कूल पहुँचकर भेंट की और लाभार्थी छात्राओं से बात की! इस अवसर पर छात्राओं के परिजनों से भी भेंट की और उनको छात्राओं को पढ़ाते रहने के लिए प्रेरित किया! छात्राओं ने भी पढ़ने की इच्छा बताई और भविष्य में सरकारी नौकरी में जाने का लक्ष्य बताया!

मैंने और श्री अरुण जी ने छात्राओं और उनके परिजनो को जब तक नौकरी न मिले पढ़ाई पर आने वाले समस्त खर्चे को वहन करने का निश्चय दोहराया और विश्वास दिलाया कि पढ़ाई के लिए संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी!
इसी क्रम में श्री अरुण जी ने स्कूल के चार और निर्धन असहाय छात्र छात्राओं की पढ़ाई का खर्चा उठाने का संकल्प लिया! प्रधानाचार्य श्री मेघश्याम जी ने ऐसे चार छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध करा दी है जो संलग्न है! इन छात्र छात्राओं की आजीवन पढ़ाई का खर्चा श्री अरुण जी स्कूल को समय समय पर देते रहने का आश्वासन दिया है!

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content