आज श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा डीग उपखंड के ग्राम उमरा में आयोजित एक कार्यक्रम में 50 गरीव परिवारों के लिए कम्बल वितरित किये गए समिति के अध्यक्ष श्री लक्षमण शर्मा ने बताया कि ग्राम उमरा में करीव 30 परिवार बंजारा 5 परिवार नाई एवं करीव 15 परिवार पास ही स्थित भीलो के डेरे में भील जाती के निवास करते हैं जो बहुत ही गरीव हैं जो मेहनत मजदूरी करके और आस पास के गांव में फेरी लगा कर जीवन यापन करते हैं इन परिवारों के लिए सर्दी से बचाव हेतु कम्बल आदि उपलव्ध करवाने हेतु कुछ ग्रामीणों ने समिति सदस्यों से आग्रह किया था जिस पर आज ग्राम उमरा में एक कार्यक्रम आयोजित कर इनके लिए कम्बल उपलव्ध करवाए गए समिति अध्यक्ष द्वारा इनके बच्चो की पढ़ाई आदि में मदद का भरोसा दिलाया इस अवसर पर श्री तुलसीराम पूर्व जिला परिषद सदस्य, बालमुकंद पूर्व सरपंच, महेश बाड़पंच, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व् समिति सदस्य मौजूद रहे।