श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा डीग उपखण्ड के ग्राम अऊ निवासी लक्ष्मी पुत्री स्व0 श्री किशनो जाटव के विवाह हेतु 5100 रु0 का चैक भेट किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि ग्राम अऊ निवासी किशनो जाटव के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है किशनो जाटव मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था लेकिन इनकी मृत्यु के बाद 5 बच्चो की परवरिश की जिम्मेदारी पत्नी मुंद्रा देवी पर आ गई। अऊ जाटव बस्ती के लोगो द्वारा इस बेटी के विवाह के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा से आग्रह किया जिस पर आज समिति कार्यकर्ताओ ने इनके घर पहुच कर 5100 रु0 का चैक भेट किया। इस अवसर पर संस्था सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।