News

बच्चो के लिए खेल किट का किया वितरण

श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा जय श्री राम माध्यमिक वि0 अऊ में आयोजित एक कार्यकृम में बच्चो के लिए खेल किट का वितरण किया गया। विध्यालय के प्रबंधक तुला राम पहलवान ने बताया कि ग्राम अऊ के बच्चे रोजाना विद्यालय के खेल मैदान पर नियमित अभ्यास करते है परंतु बच्चो पर किट उपलब्ध नही है। बच्चो के लिए किट उपलव्ध करवाने के लिए श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा से आग्रह किया जिस पर आज विद्यालय में 24 बच्चो के लिए खेल किट का वितरण किया। इस अवसर पर ठकुरी मेंबर, हेमेंद्र शर्मा, विजय सिंह पहलवान, राहुल, कुलदीप, अजय सिंह, सुभाष सहित समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share it on

Leave a Comment

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content