श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा ग्राम अऊ निवासी विमंदित श्री जगदीश पुत्र पूरन जाटव के परिवार को 7100 रु की आर्थिक सहायता राशि दी गई समिति अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि ग्राम अऊ निवासी जगदीश बहुत ही गरीव व्यक्ति है जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था परंतु 3 – 4 साल पहले अचानक मानसिक रूप से बीमार हो गया और अक्षम हो गया इनके परिवार में पत्नी सहित 3 बच्चे हैं परिवार के मुखिया के अक्षम हो जाने से इस परिवार के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने इस परिवार की मदद करने के लिए समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा से आग्रह किया था जिस पर आज संस्था के कार्यकर्ताओं ने इनके घर पहुच कर आर्थिक सहायता स्वरुप 7100 रु का चेक भेट किया। इस अवसर पर सोहन लाल, डब्बू, रमेश मेंबर, बल्लो, लोकेश, किशन मेंबर, बनेसिंह, मदन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।