सामाजिक एंव धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करना।

0 ₹ donated

डीग उपखण्ड के ग्राम नसवारा में बेसहारा असहाय महिला श्रीमति शरीफन जो कि 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला है। उक्त महिला गांव से भिक्षा मांगकर अपना पेट पालन करती है परन्तु बढती उम्र के साथ इनकी आंखों से दिखाई देना बंद हो गया जिसके कारण ये अपने दैनिक कार्य करने में भी असमर्थ हो गई। कोई अपना देखभाल करने वाला न होंने से आंखों का लैंस प्रत्यारोपण भी नहीं करवा पा रही। शरीफन अम्मा के संबंध में जब हमारी संस्था को सूचना मिली तो तुरन्त कार्यकर्ता मौके पर पहुचे शरीफन अम्मा की स्थिति का जायजा लिया और इनको 6 माह का राषन व 5100 रूपये का चैक, पहनने के कपडे इत्यादि दिए तथा इनकी आंखों की सर्जरी डा0 श्राफ चैरिटी आई हाॅस्पीटल अलवर से करवाने की व्यवस्था की एंव सर्जरी के बाद अम्मा की सेवा सुश्रुवा करने हेतु एक पडौसी को तैयार किया।

Share it on

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content