News

तहसील डीग के गाँव अऊ स्थिति श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के सौजन्य से अऊ स्थित संस्था के प्रधान कार्यालय
 पर डॉ श्राफ चेरिटी आई हॉस्पिटल वृंदावन एवं लूपिन नेत्र ज्योति मिशन द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें 200 मरीजो की नेत्र जाँच की गई इनमे से 40 मरीजो को मोतियाबिंद के लेंस प्रत्यारोपण हेतु चिन्हित किया गया! 160 मरीजो को श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा निशुल्क दवाई और चश्मा वितरण किया तथा शिविर में स्थानीय व् दूरदराज से पधारे मरीजो के लिए चाय व् खिचड़ी की व्यवस्था समिति द्वारा की गई।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल वृंदावन और लूपिन नेत्र ज्योति मिशन के समस्त स्टाफ़ को संस्था का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया!
लक्ष्मण शर्मा ने मानव सेवा परमो: धर्म के अपने सिद्धांत पर बोलते हुए सभी संस्था कार्यकर्ताओं और श्राफ चैरिटी हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ़ का हृदय से आभार व्यक्त किया और शिविर में पधारे सभी मरीज़ों का आशीर्वाद लिया

 दिनांक 10.03.22 को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय अस्तावन, कुम्हेर के वार्षिक उत्सव में आपकी अपनी संस्था BRS मानव सेवा समिति अऊ द्वारा दस (10) गरीब और निराश्रित छात्र छात्राओं की कक्षा 12 विं तक की पढ़ाई का बीड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र सार्थक जी की अनुशंसा पर उठाया  है! इन सभी बच्चों की सालाना पढ़ाई की अग्रिम राशि 2000/- रु प्रति विधार्थी लाभार्थी बच्चों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित कर दी है! इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों से भी यह आश्वासन स्कूल प्रधानाचार्य ने लिया की यह राशि बच्चों की पढ़ाई पर ही खर्च की जाएगी!
इस पुण्य कार्य को करने में श्री M C रमेश (Engineer) बंगलुरु जी का संस्था परिवार हार्दिक आभार व्यक्त करती है! इस अवसर पर श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने स्कूल पहुँचकर सभी लाभार्थी बच्चों से भेंट की और उनको अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और आश्वासन दिया कि आपको पढ़ाई में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी! इस अवसर पर छात्र छात्राओं के परिजनों से भी भेंट की और उनको छात्र छात्राओं को पढ़ाते रहने के लिए प्रेरित किया! छात्र छात्राओं ने भी पढ़ने की इच्छा बताई और भविष्य में सरकारी नौकरी में जाने का लक्ष्य बताया!
इसी क्रम में उल्लेखनीय है कि श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति प्रति वर्ष कम से कम 10 निर्धन और असहाय छात्र छात्राओं की कक्षा 12 विं तक पढ़ाई का खर्चा उठाने का संकल्प लिया! प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र  जी द्वारा इस वर्ष के लाभार्थी  छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध करा दी है जो संलग्न है!
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने स्कूल प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ़ का सेवा का अवसर देने के लिए धन्यवाद किया और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!
लाभार्थी बच्चों की सूचि:
1. तनु पुत्री नैमचंद
2. कोमल पुत्री सुरेन्द्र जाटव
3. अभिषेक पुत्र कमल सिंह
4. सोनम पुत्री चन्द्रपाल
5. रोहित पुत्र वीरेन्द्र सिंह
6. लक्ष्मी कुमारी
7. गुडडी देवी पुत्री योगेश
8. सपना पुत्री सुरजन सिंह
9. रितु कुमारी

10. आरती पुत्री शिवचरण

https://dainik-b.in/DL5oOBZEhob

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content