News

श्रीमान जिला कलेक्टर साहब के आव्हान एवम आदरणीय एसडीएम साहिब व BDO साहिबा डीग की पहल पर श्री लक्ष्मण शर्मा अध्यक्ष श्री बल्लभराम शर्मा मा.से.समिति द्वारा संस्था की ओर से, लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हुए मजदूर, बेघर व गरीव परिवारों के लिए 31000 रु0 के 62 राशन किट जिसमे आटा, दाल,तेल,चीनी,मसाले इत्यादि, उपलव्ध कराए गए हैं। सभी कार्यकर्ताओं का आभार साथ ही सभी से निवेदन इस जीवन संकट की घड़ी में आगे आकर मदद के हाथ बढ़ाए।

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content