News

आज ग्राम अऊ में श्री BRS मानव सेवा समिति व् ग्रामीणों द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के उन अमर वीर सपूतों को मोमबत्ती जलाकर व् 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई व् उनकी आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से की गई।

आज श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा डीग उपखंड के ग्राम उमरा में आयोजित एक कार्यक्रम में 50 गरीव परिवारों के लिए कम्बल वितरित किये गए समिति के अध्यक्ष श्री लक्षमण शर्मा ने बताया कि ग्राम उमरा में करीव 30 परिवार बंजारा 5 परिवार नाई एवं करीव 15 परिवार पास ही स्थित भीलो के डेरे में भील जाती के निवास करते हैं जो बहुत ही गरीव हैं जो मेहनत मजदूरी करके और आस पास के गांव में फेरी लगा कर जीवन यापन करते हैं इन परिवारों के लिए सर्दी से बचाव हेतु कम्बल आदि उपलव्ध करवाने हेतु कुछ ग्रामीणों ने समिति सदस्यों से आग्रह किया था जिस पर आज ग्राम उमरा में एक कार्यक्रम आयोजित कर इनके लिए कम्बल उपलव्ध करवाए गए समिति अध्यक्ष द्वारा इनके बच्चो की पढ़ाई आदि में मदद का भरोसा दिलाया इस अवसर पर श्री तुलसीराम पूर्व जिला परिषद सदस्य, बालमुकंद पूर्व सरपंच, महेश बाड़पंच, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व् समिति सदस्य मौजूद रहे।

श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा डीग उपखण्ड के ग्राम अऊ निवासी लक्ष्मी पुत्री स्व0 श्री किशनो जाटव के विवाह हेतु 5100 रु0 का चैक भेट किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि ग्राम अऊ निवासी किशनो जाटव के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है किशनो जाटव मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था लेकिन इनकी मृत्यु के बाद 5 बच्चो की परवरिश की जिम्मेदारी पत्नी मुंद्रा देवी पर आ गई। अऊ जाटव बस्ती के लोगो द्वारा इस बेटी के विवाह के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा से आग्रह किया जिस पर आज समिति कार्यकर्ताओ ने इनके घर पहुच कर 5100 रु0 का चैक भेट किया। इस अवसर पर संस्था सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content