News

डीग SDM और अन्य गणमान्य स्थानीय नागरिकों के साथ 26 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित ब्रज भाषा कवि सम्मेलन में शिरकत करते हुए।

श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा जय श्री राम माध्यमिक वि0 अऊ में आयोजित एक कार्यकृम में बच्चो के लिए खेल किट का वितरण किया गया। विध्यालय के प्रबंधक तुला राम पहलवान ने बताया कि ग्राम अऊ के बच्चे रोजाना विद्यालय के खेल मैदान पर नियमित अभ्यास करते है परंतु बच्चो पर किट उपलब्ध नही है। बच्चो के लिए किट उपलव्ध करवाने के लिए श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा से आग्रह किया जिस पर आज विद्यालय में 24 बच्चो के लिए खेल किट का वितरण किया। इस अवसर पर ठकुरी मेंबर, हेमेंद्र शर्मा, विजय सिंह पहलवान, राहुल, कुलदीप, अजय सिंह, सुभाष सहित समिति पदाधिकारी मौजूद रहे।

श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा ग्राम अऊ निवासी विमंदित श्री जगदीश पुत्र पूरन जाटव के परिवार को 7100 रु की आर्थिक सहायता राशि दी गई समिति अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि ग्राम अऊ निवासी जगदीश बहुत ही गरीव व्यक्ति है जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था परंतु 3 – 4 साल पहले अचानक मानसिक रूप से बीमार हो गया और अक्षम हो गया इनके परिवार में पत्नी सहित 3 बच्चे हैं परिवार के मुखिया के अक्षम हो जाने से इस परिवार के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने इस परिवार की मदद करने के लिए समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा से आग्रह किया था जिस पर आज संस्था के कार्यकर्ताओं ने इनके घर पहुच कर आर्थिक सहायता स्वरुप 7100 रु का चेक भेट किया। इस अवसर पर सोहन लाल, डब्बू, रमेश मेंबर, बल्लो, लोकेश, किशन मेंबर, बनेसिंह, मदन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

BRS Manav Seva Samiti

Skip to content